संभल, नवम्बर 5 -- गुन्नौर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को जिलेभर में आस्था का सैलाब उमड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है। गंगा तट राजघाट बबराला पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था कर ली है। मंगलवार को गुन्नौर सीओ डॉ. आलोक कुमार सिद्धू, थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान और बबराला सह प्रभारी बृजपाल सिंह ने राजघाट पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नगर पालिका के जिम्मेदारों को घाट पर अस्थाई शौचालय, स्नानागार और पेयजल जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। गंगा स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एक इंस्पेक्टर, पाँच सब-इंस्पेक्टर और लगभग 40 पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहेंगे। महिला श्रद्...