आगरा, नवम्बर 4 -- कासगंज। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने की मान्यता है। इसी चलते आज कार्तिक पूर्णिमा पर सोरों, कछला, लहरा और कादरगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ में उमड़ेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए जिले में पहुंचेंगे। इसको लकेर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां की है। कार्तिक पूर्णिमा पर मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु कासगंज पहुंचते हैं। सबसे अधिक महत्व सोरों में गंगा स्नान का माना गया है। ज्योतिष आचार्य पंडित दिवाकर वशिष्ठ की सलाह है की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने से पुण्य लाभ प्राप्त होगा। कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करते हैं। यह सनात...