अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला, संवाददाता। बुधवार तड़के से कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का मुख्य स्नान पर्व शुरू हो गया। 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तिगरी व बृजघाट गंगा में गोता लगाकर पुण्य लाभ कमाया। मंगलवार शाम दीपदान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ तिगरी व बृजघाट गंगा पर जमा हुई। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने रात से ही तिगरी व बृजघाट गंगा पर पहुंचना शुरू कर दिया। असर बुधवार को गंगाघाटों पर दिखाई दिया। गंगास्नान को श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। घाट खाचखच भरे दिखाई दिए। पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बुधवार तड़के से ही शुरू हुआ गंगास्नान शाम तक चलता रहा। वहीं तट पर बैठे पुरोहितों ने भगवान सत्यनारायण की कथा के साथ ही स्नान पूरा कराने के लिए श्रद्धालुओं को बैठाना शुरू कर दिया। यज्ञ और मंत्रों से गंगा के...