चाईबासा, नवम्बर 6 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को रामतीर्थ स्थित वैतरणी नदी के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव के जयघोष के बीच, हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में डुबकी लगाई और विधिवत पूर्णिमा स्नान संपन्न किया। यह आध्यात्मिक आयोजन केवल स्नान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सेवा और दान-पुण्य के अनुष्ठानों ने इसे और भी भव्य बना दिया। वैतरणी नदी के घाटों पर 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। घने कोहरे और ठंड के बावजूद, लोगों की आस्था अडिग रही। श्रद्धालुओं ने पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ पूर्णिमा स्नान किया। इसके पश्चात, घाटों पर और नदी की धारा में दीप दान किया गया। पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और दीप दान करने से जीवन के पापों का नाश होत...