अमरोहा, नवम्बर 5 -- गजरौला, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरीधाम में आज मुख्य स्नान होगा। गंगा स्नान के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मंगलवार दोपहर बाद से मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। बतौर एहतियात पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। बड़े वाहनों के साथ ही कारों व बाइकों का प्रवेश भी मेला स्थल के अंदर बंद कर दिया गया। तिगरी मार्ग पर पार्किंग स्थल बनाते हुए चार पहिया वाहन और रोडवेज बसों को रोका जा रहा है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी व बृजघाट में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसे लेकर तिगरी गंगा मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिसफोर्स के इंतजाम किए गए हैं। वहीं एसपी अमित कुमार आनंद ने घोड़े पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का...