अमरोहा, अक्टूबर 18 -- हसनपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर इस बार पूठ घाट में की मुख्य धार पर मेला लगेगा। अभी पहली धार में पानी अधिक है, जिसके मेले तक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को एसडीएम पुष्करनाथ चौधरी व सीओ दीप कुमार पंत ने पूठ व पौरारा घाट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का खाका खींचा। एसडीएम ने बताया कि पूठ धाम लंबे समय से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। उम्मीद जताई कि कार्तिक पूर्णिमा मुख्य पर्व के दौरान करीब चार लाख लोग यहां स्नान करेंगे। इसलिए इसी लिहाज से व्यवस्था की जाए। पेयजल, शौचालय आदि सभी इंतजाम वक्त से पहले कर लिए जाएं। घाटों को बेहतर ढंग से तैयार करने के संग गहरे पानी में श्रद्धालुओं का स्नान रोकने के लिए बल्लियां लगाने की हिदायत दी। प्रकाश व्यवस्था बेहतर तरीके से करने के लिए कहा। पार्किंग ...