मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। कार्तिक माह के पवित्र पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद गरीबों में अन्न,वस्त्र और द्रब्य का दान कर पुण्य के भागी बने। भोर से ही नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाएं,युवतीयां और बच्चे स्नान करने के लिए पहुंचे। गंगा जल में गोता लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर मां गंगा,जगत के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन कर जीवन में सुख,शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। नगर के बरियाघाट,सुंदरघाट,कचहरी घाट,फतहा घाट,दाऊघाट,संकठा घाट,पक्केघाट,नारघाट,विंध्याचल के साथ ही चुनार के बालूघाट,नरायनपुर,कछवा,सीखड़ और कोन ब्लाक के चील्ह के भोगांव घाट पर सुबह से लेकर दोपहर तक स्नान क...