हाजीपुर, नवम्बर 4 -- घाट जाने वाले मार्गों पर चारपहिया व तीनपहिया वाहनों के परिचालन पर लगाया प्रतिबंध शहर से बाहर चिह्नित 06 स्थानों पर बनाया वाहन पड़ाव हाजीपुर। निज संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा स्नान में आने वाले श्रद्धालु नर-नारियों व साधु-संतों की सुरक्षा के साथ सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था देने का प्रबंध किया गया है। जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है। सभी वाहनों का परिचालन शहर के प्रवेश सीमा के साथ-साथ नारायणी नदी घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर रोक लगा दी गई है। शहरी क्षेत्र के सीमा पर 06 वाहन पार्किंग बनाए गए हैं जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा पर शहर के प्रवेश प्वाइंट पर कुल 06 वाहन पड़ाव बनाया है। बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनों को इन वाहन पार्किंग के पास ही रोक दिया जाएगा। यह...