अमरोहा, नवम्बर 4 -- गजरौला, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को मुख्य स्नान है। 30 लाख श्रद्धालुओं के गंगास्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवार दोपहर बाद तिगरी गंगा मेले में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। जिसके चलते पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। बड़े वाहनों की एंट्री मेला स्थल के अंदर पाबंदी लगा दी है। तिगरी के बाहर ही पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी व बृजघाट में 30 लाख श्रद्धालुओं के गंगास्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन का पसीना छूट रहा है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जमा होने पर कोई घटना न घटे, इसके लिए पुलिस स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है। दरअसल मंगलवार शाम दीपदान है। ऐसे में मेलास्थल पर भीड़ बढ़नी श...