गया, नवम्बर 5 -- पावन कार्तिक पूर्णिमा पर विष्णुपद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्तिक फल्गु स्नान को लेकर बुधवार की अहले सुबह से फल्गु के घाटों पर भीड़ उमड़ पड़ी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं से विष्णुपद का इलाका पटा रहा। विष्णुपद मंदिर से लेकर फल्गु के सभी घाट और रबर डैम तक इलाके में लोगों की भीड़ रही। करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं से फल्गु स्नान व विष्णुचरण की पूजा-अर्चना की। विष्णुपद पर तुलसी ,फूल व प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि मांगी। विष्णुपद परिसर, सभा मंडप से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की कतार लगी रही। अहले सुबह से विष्णुपद इलाके में भीड़-भाड़ रही। स्नान व पूजन के लिए ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों महिलाएं मंगवार की रात ही विष्णुपद इलाके में आ गईं। कार्तिक व्रत (फलाहार) करने वालों ने एक माह की आराधना के बाद सुबह स्नान और पूजा कर ...