उरई, नवम्बर 3 -- कुठौन्द। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कुठौन्द के साथ यमुना नदी घाट का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्थानीय पुलिस को आगाह करते हुए बताया कि यमुना किनारे घाट पर पूजा अर्चना करने आने वाले भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही ना बरती जाए। जेब कतरों पर निगरानी रखी जाए और उनको खदेड़ा जाए जबकि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर सादी वर्दी में भी पुलिस वालों को तैनात किया जाए। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर फौरन ही आला अधिकारियों को सूचना दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...