रामपुर, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोसी नदी तट पर जिला पंचायत द्वारा गंगा स्नान मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला घाटमपुर में आयोजित होगा और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालु नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे और मेले में खरीदारी करेंगे। मंगलवार को एसपी विद्यासागर मिश्र ने शाहबाद और पटवाई क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए बनाए गए प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के साथ ही यातायात प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती के साथ ही घाटों पर सीसीटीवी भी लगाए जाएं, ताकि हर गतिविधि पर जानकारी रखी जाए। वहीं उन्होंने महिला सुरक्षा दल को भी निर्देशित किया कि घाटों पर कैंप लगाकर महिलाओं व बालिका...