बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां मंगलवार को पूरी कर ली गई। दुकानदारों की ओर से दुकानें लगभग लगा ली हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है,जो तीन दिनों तक मेले में रहकर सुरक्षा ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। जिले के सिसईघाट, कोड़रीघाट व ललिया थाना क्षेत्र के रतोही पोखरे पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा। मेले को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। मेला प्रबंधक हाथीगर्दा ग्राम प्रधान अनूप तिवारी उर्फ संगमलाल तिवारी ने बताया कि बुधवार को रतोही पोखरे पर तीन दिवसीय मेला लगेगा। मेले में पेयजल व खोया पाया केंद्र बनाया गया है। पोखरे के किनारे भव्य हनुमान मंदिर बना है। जहां पर श्रद्धालु भोर से दर्शन पूजन करने आ...