भागलपुर, नवम्बर 5 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित ओनली टोला में हर साल की भांति इस बार भी कार्तिक पूजा और मेला की तैयारी की जा रही है। मेला को लेकर कार्तिक भगवान परिवार की खूबसूरत एवं आकर्षक मूर्ति को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुटे हुए हैं। बुधवार की रात मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। पूजा एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवनंदन मंडल, सचिव सुनील पासवान आदि ने बताया कि इस अवसर पर दो दिवसीय भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...