चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- चक्रधरपुर।बुधवार की सुबह पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को चक्रधरपुर के नदी घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु अहले सुबह से ही पूजन सामग्रियों के साथ नदी घाट में पहुंच गए थे। नदी में पवित्र स्नानोपरांत श्रद्धालुओं ने नदी तट पर तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की। पवित्र कार्तिक माह की पूर्णिमा के महत्व को व्यक्त करते गीत भी श्रद्धालुओं ने गाए। तुलसी माता की पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं ने उनके साथ पूजन सामग्रियों का विसर्जन किया। शहर के पुराना बस्ती वासियों ने परंपरानुसार कदली (केले) के पेड़ के तने के विशेष दोंगा (नाव) पर रखकर नदी में दीपदान किया। दीप दान की प्रक्रिया पश्चात व्रतियों ने सामथ्र्यानुसार गरीबों व भिक्षुओं को चावल आदि का दान दिया। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शहर के मंदिरों में भी ...