गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 5वें चेयरमैन कप का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग अलग खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पदक जीते। 100 मीटर दौड़ अंडर-19 आयुवर्ग बालक में कार्तिक पांचाल ने स्वर्ण, लक्ष्य देशवाल ने रजत और कृष खोक्खर ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में ऋद्धि सिंह ने स्वर्ण, जिया ने रजत और शगुन ने कांस्य पदक जीता। टेनिस में अरनव अग्रवाल, देवांशी दास और आनंद विजय ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बास्केटबॉल के बालक और बालिका वर्ग में डीपीएसजी मेरठ रोड ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में पालम विहार की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में डीपीएसजी मेरठ रोड की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेटलिफ्टर प्रिती स्मिता भोई ने दीप...