गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। किर्गिस्तान में आयोजित हुई एशिया स्तर की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। कार्तिक ने इस प्रतियोगिता में अंडर 15 वर्ग में 85 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में भाग लेते हुए किर्गिस्तान के प्रतिद्वंदी पहलवान को 11-4 से मात देकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। स्वर्ण जीतने के साथ ही कार्तिक ने देश के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है। बुधवार को कार्तिक को स्वर्ण जीतने पर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...