बिजनौर, नवम्बर 5 -- नांगल सोती। कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु मंगलवार शाम से गंगा घाट पर पहुंचने शुरू हो गए। बुधवार सुबह दीपदान और पिंडदान के साथ बच्चों का मुंडन कराकर दान पुण्य किया। मेले में महिलाओं और बच्चों ने दुकानों से खेल खिलौने, श्रृंगार और बर्तनों की जमकर खरीदारी की। चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाते हुए बच्चों और महिलाओं ने झूलों का आनंद लिया। मेले में थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक और दरोगा सुनील पुनिया अपने पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। वहीं कई स्टंटबाज ट्रैक्टर चालक और उस पर बैठे युवाओं ने मेले में जमकर उत्पात मचाया। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। दुकानदारों से हुई जमकर वसूली नांगल सोती। मेला संरक्षक ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने मेंले में कोई भी वसूली न होने का अनाउंसमेंट कराया था। वहीं कुछ लोगों ने खुद को मेला समिति का सदस्य बताते ह...