मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मोरना। शुकतीर्थ कार्तिक गंगा स्नान मेले के अवसर पर तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में शहीद भगत सिंह एकेडमी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों के दौरान शहीद भगत सिंह एकेडमी और घासीपुर की टीम के बीच हुए सेमीफाइनल में घासीपुर की टीम ने 15 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, काकड़ा और शहीद भगत सिंह एकडमी की टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। मैच का संचालन रेफरी अभिषेक और अंकित माडी द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता को देखने के लिए मेले में आए श्रद्धालु और ग्रामीण कबड्डी का आनंद उठा रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...