बिजनौर, अक्टूबर 27 -- बिजनौर। विदुरकुटी पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। तीन नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन होगा, जिससे पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो 31 अक्तूबर तक मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ही करेंगे। महात्मा विदुर की कुटी के समीप भगीरथी के तट पर जिला पंचायत के सौजन्य से आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत द्वारा तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि विदुर कुटी पर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत की टीम दिन-रात मेला स्थल पर ही रहकर तैयारिंयो को पूरा करने ...