नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- करण जौहर ने हाल में अपनी नई फिल्म नागजिला का एलान किया था, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड किरदार निभाने वाले हैं। शेयर किए गए पोस्ट में कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर थी जिसमें उन्हें नागराज बने दिखाया गया था। हालांकि, इस तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। फिल्म के एलान के बाद एक्टर्स के फैंस और ऑडियंस कार्तिक को इस नए किरदार में देखने का इंतजार कर ही रहे थे कि मेकर्स की एक बड़ी गलती पकड़ी गई। फिल्म नागजिला के एलान के दौरान कार्तिक की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई थी वो एक्टर के इंस्टाग्राम से उठाई गई थी। इस तस्वीर को नागराज का रूप देने के लिए बस थोड़ा एडिट कर दिया गया।कार्तिक आर्यन की नागजिला कार्तिक आर्यन की नागराज वाली तस्वीर और उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पुरानी तस्वीर एक ही है। एक्टर ने अपने घर की बालकनी में खड़े होकर ...