अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में चल रहे कार्तिक मेला का समापन बुधवार को पूर्णिमा स्नान के साथ होगा। इसके साथ ही यहां माह भर से चल रहे कल्पवास के अनुष्ठान की भी पूर्णाहुति हो जाएगी। वैष्णव नगरी की परम्परा में कार्तिक मास पर्यंत कल्पवास का अनुष्ठान होता है। इस दौरान यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में आश्विन पूर्णिमा से यह अनुष्ठान शुरू करते हैं और नियमपूर्वक प्रतिदिन पूजा अर्चना व जप-तप के साथ मंदिरों में दर्शन व कथा सत्संग में हिस्सेदारी ही उनकी दिनचर्या का हिस्सा होती है। हालांकि हर साल की अपेक्षा इस बार कल्पवासियों की संख्या कम रही। इसका कारण मंदिरों में धर्मशालाओं का गेस्ट हाउसों में तब्दील होना प्रमुख था। फिलहाल रामनगरी में पूर्णिमा स्नान को लेकर एक बार फिर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। पंचांग के अनु...