हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केंद्रीय उड्डयन एंव संचार मंत्री कार्तिक उरांव की 101 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की । इस अवसर पर उन्होंने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि कार्तिक उरांव झारखंड के आदिवासियों के मसीहा थे । उनका जन्म कुडुख समुदाय में झारखंड के गुमला जिला के करौंदा लिट टोली नामक एक गांव में हुआ था और उनका नाम हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने में जन्म लेने के कारण रखा गया था । उन्होंने 1947 के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था । वह झारखंड के महानायक और कुशल भारतीय राजनीतिज्ञ थे । वे 1967 में पहली बार संयुक्त बिहार के लोहरदगा लोकसभ...