रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री, टेक्नोक्रैट, शिक्षाविद, समाज सुधारक और आदिवासी समाज के शिखर पुरुष स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती पर बुधवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी दुबे और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और राष्ट्र, प्रदेश व समाज के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया। कुलपति डॉ. दुबे ने कहा कि कार्तिक उरांव ने अपने जीवन में आदिवासी समाज के विकास, एकता और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, कुरीतियों और अपसंस्कृति के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। कुलपति ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना और उनके सपनों को ...