रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना समिति ने बुधवार को बाबा कार्तिक उरांव की जयंती मनाई। आयोजन हरमू बाईपास स्थित कार्तिक उरांव चौक पर हुआ। समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि बाबा कार्तिक ने आदिवासी समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई थी। जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को प्राथमिकता में रखा। मौके पर बबलू उरांव, अरविन बाखला, विजय कच्छप, मुन्ना उरांव, कृष्णा लोहरा, राकेश बड़ाईक आदि मौजूद थे। संयुक्त आदिवासी संगठनों ने कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई पिस्का मोड़ के पास बुधवार को संयुक्त आदिवासी संगठनों ने धूमधाम से पंखराज बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत सरना अनादि प्रार्थना के साथ हुई। इस दौरान मौजूद ल...