नई दिल्ली, फरवरी 17 -- कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 (टाइटल फाइनल नहीं है) की वजह से सुर्खियों में हैं। मूवी में कार्तिक का पहला लुक सामने आ चुका है। साथ ही रिलीज का समय भी। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही यह मूवी इस साल दीवाली में रिलीज होगी। कार्तिक ने मूवी के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ा रखे हैं। अब कार्तिक की मां माला तिवारी का एक पोस्ट वायरल है। इसमें उन्होंने कार्तिक के लुक पर मजेदार बात लिखी है।कार्तिक की मां ने दिया आशीर्वाद कार्तिक की मां ने पोस्ट किया है इसमें वह कार्तिक के माथे पर किस कर रही हैं। यह उन दोनों की पुरानी तस्वीर है। इस फोटो के साथ कार्तिक की मां ने लिखा है, 'आज से मेरे अच्छे दिन शुरू। भगवान की बहुत दया हुई कि अब तुम लंबे समय के लिए शूट पर घर से बाहर जाओगे अब मुझे सांस लेने का टाइम मिल जाएगा। आज से लंबी दाढ़ी और ब...