नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा तू मेरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी नजर आई हैं। तू मेरी मैं तेरा तू मेरी की रिलीज के बीच हम आपको कार्तिक आर्यन की 10 सबसे ज्यादा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली फिल्मों के नाम बता रहे हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ हम आपको इन फिल्मों की रिलीज डेट भी बता रहे हैं। आकाश वाणी: लिस्ट में 10वें नंबर पर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की फिल्म आकाश वाणी है। फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 2.13 करोड़ की कमाई की थी। प्यार का पंचनामा: लिस्ट में 9वें नंबर पर कार्तिक आर्यन की साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा है। sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने भारत में 9 करोड़ की कमाई की थी। यह भी पढ़ें- K...