नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। कार्तिक आर्यन की अपनी फैन फॉलोइंग है और फिल्म के ट्रेलर ने भी इसे लेकर अच्छा खासा बज बना दिया है। फिल्म की रिलीज में अब गिनती के दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है। सीबीएफसी ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है, और तीन जगह कट लगाए हैं।सेंसर बोर्ड ने किए कौन से चेंज? बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स से फिल्म में दिखाए गए एक सेक्सुअली सजेस्टिव सीन को छोटा करने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का यह सीन 15 सेकंड तक छोटा करने के लिए कहा गया है। दूसरा बड़ा बदलाव CBFC ने कुछ अश्लील शब्दों को म्यूट करने और कुछ को हटा...