बुलंदशहर, जुलाई 7 -- जिले के दो होनाहार छात्रों ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी कार्तिकेय गोयल को देश में 48 वीं रैंक मिली है। परीक्षा परिणाम आने के बाद मेधावियों ने खूब जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब वह मेहनत से आगे की तैयारी करेंगे। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने सीए परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिले के दो मेधावी छात्रों ने परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। नगर के माहल्ला कृष्णा नगर निवासी गौरव गोयल गोयल के पुत्र कार्तिकेय गोयल ने इस परीक्षा में देश में 48वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया की शुरू से ही उनका मन सीए बनने का था और इसके लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी। नगर के...