रिषिकेष, नवम्बर 2 -- उत्तराखंड रजत जयंती कार्यक्रम के लिए श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में परिसर स्तरीय क्विज आयोजित की गई। जिसमें कार्तिक कौशल, रोहित वशिष्ठ एवं भारती रावत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमें अब अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। क्विज मेंकार्तिक कौशल, रोहित वशिष्ठ एवं भारती रावत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमीषा, हर्षिता एवं भव्य सिंह रावत की टीम ने द्वितीय और विजय कटियार, सलोनी खत्री एवं अभिषेक घनशाला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज के संयोजक प्रो. डीकेपी चौधरी ने बताया कि 3 नवंबर को अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता ऋषिकेश परिसर में आयोजित की जाएगी। जिसमें परिसर के अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबद्ध 217 से अधिक संस्थाओं के प्रथम स्थान प्राप्त टीम प्रतिभाग़ करेंगी। उसके बाद अं...