गोपालगंज, फरवरी 23 -- कुचायकोट। एक संवाददाता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्तानाथ महोत्सव का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आमंत्रण पत्र जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णानंदन पासवान शामिल होंगे। इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गोपालगंज सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव...