पटना, जून 11 -- हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला सहायक अभियंता के 30 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम मुख्य अभियंता कोषांग में कार्यरत हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस इस संबंध में नौ जून को केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सहायक अभियंता पांच जून की रात रुपये निकालने इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ में गई थी। इस दौरान दो लोग बूथ के समीप मौजूद थे। वे एटीएम कार्ड का पिन देख रहे थे। बातों में फंसाकर दोनों बदमाशों ने चालाकी से महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके खाते से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...