भदोही, नवम्बर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में कुल 720 सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर खाद्यान का वितरण आठ से 25 नवंबर तक होगा। निर्धारित तिथियों के अंदर कोटेदारों में खाद्यान का वितरण करना होगा। राशन वितरण में कहीं भी किसी तरह की लापरवाही मिली तो विभागीय स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आधिनियम 2013 के तहत राशन का वितरण निर्धारित तिथि में होगा। जिले में कुल 720 कोटा की दुकानें संचालित हो रही हैं। इसमें 76 कोटा का दुकान शरही और नगरीय इलाका जबकि 624 सस्ता गल्ला का दुकान ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रहे हैं। इसमें अन्त्योदय कार्ड धारकों की संख्या कुल 38264 जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या दो लाख 67 हजार है। इन ...