मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। नि:शुल्क राशन वितरण 20 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। इसकी तैयारी पूर्ति विभाग ने शुरू कर दी है। माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष आवंटित्त खाद्यान्न अन्त्योदय के राशनकार्ड पर 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड/लाभार्थियों को दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल पांच किग्रा) खाद्यान्न प्रति यूनिट नि:शुल्क 20 जुलाई से 10 अगस्त तक वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त कार्डधारकों से अपील है कि उक्त अवधि में अन्त्योदय के राशनकार्ड पर 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड/ लाभार्थियों को दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल पांच किग्रा) खाद्यान्न प्रति यूनिट नि:शु...