मऊ, जून 29 -- मऊ, संवाददाता। नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों के साथ किसी भी किस्म का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सख्त भरा लहजा आपूर्ति निरीक्षक कुमार सौरभ सिंह ने शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में रतनपुरा और परदहा के उचित दर विक्रेताओं को मासिक समीक्षा बैठक में कही। उचित दर विक्रेताओं को चेतावनी दी की बिक्री केन्द्रों पर ई-पास मशीन में उपलब्ध खाद्यान्न के अनुसार सामग्री उपलब्ध होना चाहिए। अन्यथा असंतुलन की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीएम सूर्य घर ,जीरो पावर्टी, फैमिली आईडी इत्यादि बिंदुओं पर उचित दर विक्रेताओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक के दौरान आपूर्ति निरीक्षक के संज्ञान में आया कि अधिकांश कोटेदार अपने-अपने वितरण केंद्रों पर मानक के अनुरूप वॉल राइटिंग नहीं कराए हैं। य...