लखीमपुर खीरी, जून 15 -- लखीमपुर खीरी के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। 8.26 लाख राशन कार्ड धारकों को एक महीना पहले ही कोटे की दुकानों से गेहूं चावल मिल सकता है। इसकी तैयारी पूरी है। कोटे की दुकानों तक अनाज पहुंच चुका है। निदेशालय से तिथि फाइनल होने का इंतजार है। जैसे ही तिथि तय की जाएगी राशन वितरण शुरू हो जाएगा। कार्ड धारकों को जून महीने का राशन वितरित किया जा चुका है। जून महीने का राशन वितरण 30 मई से शुरू हो गया था जो 10 जून तक चला। अब जुलाई महीने का राशन जून महीने में ही वितरण की तैयारी चल रही है। कोटे की दुकानों तक अनाज पहुंच चुका है। राशन वितरण की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जून महीने का राशन कार्ड धारकों को बांटा जा चुका है। जुलाई महीने का राशन इसी महीने बांटा जा सकता है। निद...