भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। साइबर ठग आम लोगों के बैंक खाते तक पहुंचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वे ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं। हाल के महीनों की बात करें तो क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर फ्रॉड करने के मामले बढ़े हैं। जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड को लेकर लगातार कॉल आ रहे हैं और उससे संबंधित जानकारी लेने के बाद उसका इस्तेमाल कर हजारों और लाखों की ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। पिछले छह महीने में ऐसे 30 मामले सामने आए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से पिछले छह महीने में क्रेडिट के जरिए ऑनलाइन ठगी के 30 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 50 हजार से अधिक की ठगी होने पर साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है जबकि उससे कम की राशि की ऑनलाइन ठगी होने ...