श्रीनगर, दिसम्बर 17 -- बेस अस्पताल श्रीनगर में बुधवार को आयोजित कार्डियो ओपीडी में कुल 48 मरीज हृदय संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए पहुंचे, जबकि भर्ती 10 मरीजों का फॉलोअप व नियमित चेकअप किया गया। ओपीडी के दौरान हृदय रोगों की गंभीरता को देखते हुए 15 मरीजों की इकोकार्डियोग्राफी (इको) जांच की गई, जिससे उनकी हृदय की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जा सका। जांच के बाद तीन गंभीर मरीजों को उन्नत उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून रेफर किया गया, जहां उन्हें आवश्यक कार्डियक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में एंजियोप्लास्टी करा चुके दो हार्ट मरीज भी फॉलोअप जांच के लिए ओपीडी में पहुंचे, जिनकी स्थिति संतोषजनक पाई गई। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने ओपीडी में पहुंचे सभी मरीजों की विस्तृत जांच की और उन्हें उचित पर...