नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- कोरोना के बाद हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों ने सबका ध्यान दिल की सेहत की ओर खींचा है। दिल की बीमारी होने में कोलेस्ट्रॉल एक बड़ी वजह मानी जाती है। अब कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया है कि कोलेस्ट्रॉल से ज्यादा दिक्कत एक ऐसी चीज करती है जिसे हम अनजाने में रोज खा रहे हैं और यह दिल को नुकसान पहुंचा रही है। यह चीज है चीनी।कोलेस्ट्रॉल से ज्यादा खतरनाक चीनी रशियन कार्डियोलॉजिस्ट मित्री यारानोव इंस्टाग्राम पर हार्ट ट्रांसप्लांट डॉक्टर के नाम से हैं। उन्होंने बीते दिनों एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि दिल की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला सबसे बड़ा गुनहगार कौन है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, नंबर 1 चीज जो आपके चुपचाप आपके दिल को खराब कर रही है, वो कोलेस्ट्रॉल नहीं है। उन्होंने पोस्ट के लास्ट में बताया है कि चीनी से हार्ट को बड़ा खतरा...