नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- किसी भी अस्पताल में रोगी को ऑपरेशन थिएटर ले जाने से पहले साफ-सफाई से जुड़ी सभी तैयारियां अच्छी तरह पूरी की जाती हैं। बात अगर हार्ट सर्जरी की हो तो सतर्कता और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी सर्जरियों में हार्ट सर्जरी को सबसे ज्यादा नाजुक माना जाता है। दिल की सर्जरी में जरा सी भी लापरवाही रोगी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए डॉक्टरों के लिए ऑपरेशन से पहले हाथ धोना सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि मरीज की जान की सुरक्षा का अहम कदम है। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि हार्ट सर्जन ऑपरेशन से पहले ठीक एक मिनट तक हाथ धोते हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की असल वजह जानते हैं? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर।इंफेक्शन से बचाव का सबसे आसान तरीका सीके बिड़ला हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीवा कुमार गुप्ता कहते हैं कि हमारी ...