वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद बांसडीह (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 43 वर्षीय चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. वेंकटेश मौआर की सोमवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हुई थी। मंगलवार को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हुई। जिला प्रशासन के आदेश पर तीन चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार शाम पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि चिकित्सा अधीक्षक को हाइपरटेंशन, माइग्रेन की बीमारी थी। इस दौरान भीषण गर्मी के बीच रहने से उनकी तबीयत और बिगड़ती गई। इसी वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ। शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर चिकित्सा अधीक्षक के परिजन मौजूद रहे। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने में देरी करने का आरोप ...