संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद तहसील में तैनात एक कानूनगो की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ी तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां जांच के बाद कार्डियक अरेस्ट बताते हुए इमरजेंसी के डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। साथी गोरखपुर ले जाने की तैयारी में जुटे ही थे कि उसी बीच कानूनगो की मौत हो गई। सूचना पर डीएम, सीएमओ, एसडीएम, सीएमएस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत तमाम कर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए और मामले की जानकारी जुटाई। महुली क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले 58 वर्षीय रमेश चंद्र यादव पुत्र मोहन लाल यादव खलीलाबाद तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात थे। तहसील सभागार कक्ष में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। दिन में करीब डेढ़ बजे अचानक तहसील में कानूनगो रमेशचंद्र ...