वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहुराबीर स्थित आईएमए परिसर में शनिवार को सीपीआर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ह्रदय गति अचानक रुक जाय, व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अचानक गिर जाता है और ह्रदय की धड़कन रुक जाती है तो तीन मिनट के गोल्डन टाइम के अंदर उचित तरीके से सीपीआर देकर जान बचाई जा सकती है। मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शाखा पिछले साल भी नियमित रूप से वर्कशॉप कराती रही है इस बार हमने हर एक महीने विभिन्न संस्थाओं को प्रशिक्षण दे कर शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ. प्रतिभा राय ने सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। डॉ. आमीर शम्स ने कहा कि सीपीआर पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। आईएमए अध्यक्ष (निर्वाचित) प्रो. मन...