चित्रकूट, नवम्बर 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में जीवन रक्षा में पुलिस की नई पहचान के तहत वाराणसी के राजकीय चिकित्साधिकारी डा शिवशक्ति द्विवेदी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सीपीआर पर लाइव प्रस्तुति भी दी। एसपी अरुण सिंह ने खुद सीपीआर का डेमो किया। चिकित्साधिकारी ने कार्डियक अरेस्ट होने (विशेष परिस्थिति में) पर पीड़ित के जीवन की रक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और सीपीआर से अवगत कराया। कहा कि कोरोना के बाद कार्डियक अरेस्ट के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। व्यायाम और नृत्य करते समय भी लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं में देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे समय में सीपीआर देने की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को होनी चाहिए। उन...