गुमला, अक्टूबर 4 -- चैनपुर, संवाददाता। चैनपुर स्थित संत जॉन चर्च में शनिवार को स्व. कार्डिनल तेलेस्फोर पी.टोप्पो की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप डॉ.लिनुस पिंगल एक्का के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु,धर्मगुरु और धर्मबहनें शामिल हुए। अपने प्रवचन में बिशप डॉ. लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि यह दिन हमारे लिए सौभाग्य और गौरव का है, क्योंकि ईश्वर ने हमें एक महान आत्मा के रूप में स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी.टोप्पो दिया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन, संघर्ष और कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और मानवता की सेवा करनी चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चैनपुर पारिश के डीन फा. ज...