लातेहार, नवम्बर 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड के सांसग पंचायत अंतर्गत बुल्हू गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अर्जुन लोहरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर अर्जुन लोहरा का रवैया तानाशाही पूर्ण है और वह राशन वितरण में लगातार गड़बड़ी करता है। ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन लोहरा कभी एक किलो तो कभी दो किलो राशन काट लेता है, जिससे गरीब कार्डधारी परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सुमन देवी, सविता देवी, जीता देवी, विकास गंझू, नंदकिशोर गंझू, संदीप गंझू, रोहित गंझू और विनोद गंझू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से डीलर द्वारा नियमित रूप से राशन नहीं दिया जा रहा है। जबकि डीलर कार्डधारियों से हस्ताक्...