लातेहार, मार्च 12 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के अधिकांश जविप्र दुकानों में कार्डधारियो को ई पॉश मशीन में अंगूठा लगाने के एक दिन बाद राशन वितरण होता है। इससे कार्डधारियो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। बताया जाता है कि कई ऐसे डीलर हैं,जो अपने घर या जविप्र दुकान में कार्डधारियों को अंगूठा लगाने के बाद ई पॉश मशीन से पर्ची निकाल कर तो देते हैं, लेकिन उस दिन उनके बीच राशन का वितरण नहीं किया जाता है। दूसरे दिन उन्हें राशन के लिए बुलाया जाता है। कई वृद्ध आदि कार्डधारियों को तीन से चार किलो मीटर दूर से पहले अंगूठे लगाने और फिर दूसरे दिन राशन के लिए जविप्र दुकानों में आना पड़ता है। कार्डधारियों का कहना है कि अंगूठे जिस दिन मशीन में लगाया जाता है,उसी दिन राशन वितरण होने से उन्हें परेशानी झेलनी नहीं पड़ती। इधर प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि मश...