गिरडीह, जून 14 -- देवरी। जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने शुक्रवार को देवरी प्रखण्ड मुख्यालय का दौरा किया। जेएसएफसी गोदाम से प्रखण्ड के 11 पंचायतों में जुलाई माह का खाद्यान नहीं पहुंचने की जानकारी गोदाम के सहायक प्रबन्धक से ली। जिससे गोदाम से सम्बंधित पंचायतों में खाद्यान्न नहीं पहुंचाने की सत्यता की जानकारी ली। इस सम्बंध में पूर्व विधायक हाजरा ने बताया कि जून महीने में तीन माह का खाद्यान्न कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें 15 जून तक जून व जुलाई माह के खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से सभी कार्डधारियों के बीच वितरण होना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन विभाग के जिला परिवहन अभिकर्ता द्वारा देवरी स्थित जेएसएफसी गोदाम में आज तक जुलाई महीने का खाद्यान्न का पहुंचाव नहीं हो सका है। जिसके कारण 11 पंचायत के कार्ड...