गिरडीह, फरवरी 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के ग्राम मंडाटांड़ महिला विकास समिति, जन वितरण प्रणाली दुकान में रविवार को स्थानीय मुखिया मो. सद्दीक अंसारी ने कार्डधारियों के बीच लगभग चार सौ धोती-साड़ी का वितरण किया। राज्य सरकार के सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। मुखिया ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। गरीबों को राशन के साथ-साथ धोती-साड़ी भी दी जा रही है। लाभुक इस योजना का लाभ लेकर काफी खुश हैं। कहा कि पंचायत के अधीनस्थ पोषक गांवों के संबंधित पीडीएस दुकानों से कार्डधारियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुखिया के अलावा कई पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...