सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को राधा स्वामी कॉलोनी में अमित उर्फ काला की मौत के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले झगड़े सुलझते थे, अब सीधे हत्या हो रही है जो गलत है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अमित उर्फ काला के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुखी इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य ईमानदारी के साथ करे। हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इतनी सख्ताई होने के बाद भी घटनाएं लगातार घट रही हैं। जो उग्रता आ रही है यह आने वाले समय में बच्चों का भारी नुकसान करेगी। उन्होंने कहा की लड़ाई झगड़ा करके किसकी जीत हार होगी भारत में तो ...